सातवीं के छात्र ने खाया जहर : बड़ी बहन और माता-पिता ने लगाई थी डांट, नाराज होकर उठाया खौफनाक कदम...

सातवीं के छात्र ने खाया जहर : बड़ी बहन और माता-पिता ने लगाई थी डांट, नाराज होकर उठाया खौफनाक कदम...
X
छात्र को अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था। 13 वर्षीय छात्र हेमंत का छोटी बहन से घर में शुक्रवार को किसी बात पर विवाद हुआ। इसी बात पर दीदी ने डांटा तो पता चलने पर माता- पिता ने भी समझाने के उद्देश्य से उसे डांट लगाई। पढ़िए पूरी खबर...

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कक्षा सातवीं के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, गर्मी की छुट्टी में छात्रावास से घर आया था। घर में शुक्रवार को किसी बात को लेकर छोटी बहन के साथ विवाद हुआ। इसके बाद माता-पिता और बड़ी बहन ने उसे डांट लगाई। जिसकी वजह से नाराज होकर छात्र नें जहर खाकर आत्माहत्या कर ली। यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र का है।

छात्र को अस्पताल में कराया भर्ती...

बता दें, छात्र को अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था। 13 वर्षीय छात्र हेमंत का छोटी बहन से घर में शुक्रवार को किसी बात पर विवाद हुआ। इसी बात पर दीदी ने डांटा तो पता चलने पर माता- पिता ने भी समझाने के उद्देश्य से उसे डांट लगाई। इससे नाराज होकर उसने कीटनाशक खा लिया। परिजन को तब पता चला, जब छात्र की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी होने लगी, इसके बाद परिजनों ने उसे अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।

Tags

Next Story