सेक्स रैकेट की सूचना पर रेड, रायपुर में 5 महिलाएं और 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

सेक्स रैकेट की सूचना पर रेड, रायपुर में 5 महिलाएं और 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़े
X
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं के साथ एक युवक को धर दबोचा है। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में स्थित रावतपुरा कॉलोनी में पुलिस को लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने आज उसे ठिकाने पर छापामार कार्यवाही करने के लिए सुनियोजित तैयारी कर रखी थी। इस तैयारी के अंतर्गत टिकरापारा थाना पुलिस की एक टीम रावतपुरा कॉलोनी के उस बताए गए मकान पर पहुंची। पुलिस की दबिश में मौके पर से 5 महिलाएं और एक युवक मिला। पकड़े गए युवक और 5 महिलाओं के पास से आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस कारण पुलिस को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करनी पड़ी।

Tags

Next Story