छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, रायपुर की चार समेत 8 महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में

छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, रायपुर की चार समेत 8 महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में
X
नेशनल हाइवे पर स्थित गांव तुमगांव में धड़ल्ले से जारी था जिस्म का कारोबार, पढ़िए पूरी खबर -

महासमुंद। महासमुंद जिले में चोरी छिपे चल रहे देह व्यापार के धंधे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 8 महिलाओं और युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं और युवतियां तुमगांव, भाटापारा, रायपुर और पश्चिम बंगाल से है।

महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से जिले के तुमगांव पुल के पास जिस्म का कारोबार चल रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी। मुखबिरों से सूचना मिली कि आज फिर कुछ युवतियां और महिलाएं एकत्र हुई हैं, जिस पर तुमगांव पुलिस ने दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार महिलाओं और युवतियों में 2 तुमगांव, 4 रायपुर, 1 भाटापारा और 1 पश्चिम बंगाल से है। प्रथम दृष्टया सभी पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

आपको याद होगा, तुमगांव में देह व्यापार की यह पहली खबर नहीं है। इसके पहले भी यहां पर पुलिस ने कई बार दबिशें दी हैं और कई आरोपियों को अरेस्ट भी किया है, बावजूद यहां यह धंधा नहीं रूक पा रहा है।

Tags

Next Story