शादी का झांसा देकर छह साल तक करता रहा यौन शोषण, मुकरा तो युवती पहुंची थाने और युवक गया जेल

शादी का झांसा देकर छह साल तक करता रहा यौन शोषण, मुकरा तो युवती पहुंची थाने और युवक गया जेल
X
6 वर्ष पूर्व भिलाई में रहने वाली पीड़िता से परिचय हुआ था, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया। इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। फिर क्या हुआ, पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। शादी का झांसा देकर युवती के साथ 6 वर्षों तक दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी का नाम लाकेश सिंह बंजारे बताया गया है। वह गोबरा नवापारा के तर्री रोड का निवासी बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का 6 वर्ष पूर्व भिलाई में रहने वाली पीड़िता से परिचय हुआ था, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया। इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। कुछ दिन पूर्व जब युवती ने आरोपी से विवाह करने की बात कही तब आरोपी अपने वादे से मुकरते हुए पीड़िता को ही धमकाने लगा कि, उन दोनों के संबंध के बारे में अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा। आखिरकार पीड़िता ने 23 मार्च की शाम को आरोपी के विरुद्ध गोबरा नवापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत अपराध दर्ज कर कुछ ही घंटे के भीतर उसे हिरासत में ले लिया। आज गुरूवार को आरोपी को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर उसे रायपुर स्थित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने ले जाया गया है।

Tags

Next Story