नाबालिग लड़की का यौन शोषण : शादी का झांसा देकर युवक बनाता रहा शारीरिक संबंध, फिर मुकरने पर लड़की पहुंची थाने

नाबालिग लड़की का यौन शोषण : शादी का झांसा देकर युवक बनाता रहा शारीरिक संबंध, फिर मुकरने पर लड़की पहुंची थाने
X

कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रतनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग ने आकर रतनपुर थाना में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि ग्राम धौंरामुड़ा का रहने वाला यामेश कुमार मरकाम से पिछले 02 साल से दोस्ती है। और हमेशा से शादी करने का जूठा झांसा देता रहा है। युवक पिछले चार महीनो से शारीरिक शोषण करता रहा। जिसपर रतनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 4,6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। उसी दौरान युवक को चंद घंटों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर दाखिल किया गया है।

Tags

Next Story