शाह और मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा : रायगढ़ में होगी सभा, एक माह में प्रधानमंत्री दूसरी बार आएंगे

शाह और मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा : रायगढ़ में होगी सभा, एक माह में प्रधानमंत्री दूसरी बार आएंगे
X
ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक ही माह में प्रधानमंत्री का दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा हो रहा है। प्रधानमंत्री की रायपुर में हुई सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री भी हैरान थे, वे यहां पर वादा करके गए कि वे जल्द फिर आएंगे। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और बड़ी आमसभा रायगढ़ में इसी माह होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक ही माह में प्रधानमंत्री का दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा हो रहा है। प्रधानमंत्री की रायपुर में हुई सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री भी हैरान थे, वे यहां पर वादा करके गए कि वे जल्द फिर आएंगे। अब प्रदेश भाजपा संगठन ने उनकी इस माह आने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। अब प्रधानमंत्री कार्यालय से बस अंतिम तिथि मिलने का इंतजार है। प्रधानमंत्री के आने से पहले एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। वे यहां पर बैठकें लेकर चुनावी रणनीति बनाएंगे।

7 जुलाई को हुई थी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार साल बाद छत्तीसगढ़ का दौरा हुआ और उनकी राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को बड़ी आमसभा हुई। बारिश के बीच इस आमसभा में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के कार्यकर्ता और आम जनता श्री मोदी को सुनने के लिए जुटे । भीड़ का ऐसा सैलाब उमड़ा कि भाजपा के नेता भी हैरान रह गए। हालांकि भाजपा ने दो लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया था, लेकिन बारिश के कारण सभा में ज्यादा भीड़ का जुटना कठिन लग रहा था, फिर भी बारिश के बावजूद भीड़ जुटी।

सभा की तैयारी प्रारंभ

प्रदेश भाजपा संगठन ने श्री मोदी की सभा की तैयारी प्रारंभ कर दी है। उनकी सभा रायगढ़ में ही होगी । सभा के साथ अभी तक किसी भी तरह का सरकारी कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन अंतिम कार्यक्रम बनते तक सरकारी कार्यक्रम में भी जुड़ सकते हैं। सभा में रायपुर की तरह ही भारी संख्या में भीड़ जुटाने की तैयारी है। इसके लिए बिलासपुर संभाग के नेताओं को बड़ा जिम्मा दिया जाएगा। पूरे कार्यक्रम का जिम्मा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव पर रहेगा।

शाह बनाएंगे चुनावी रणनीति

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में होने वाले चुनाव की कमान संभाल ली है। प्रधानमंत्री की सभा से पहले उनका 5 और 6 जुलाई को यहां आना हुआ था, अब वे एक बार फिर 14 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। उनका पूरा कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन आना तय है। एक दो दिनों में तय 'होगा कि वे किनके साथ बैठक करेंगे, लेकिन इतना तय है। कि वे चुनावी रणनीति बनाने के लिए ही अलग-अलग बैठक करेंगे। पहले दौरे में वे महज पांच नेताओं प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से ही मिले थे। इस बार के दौरे में वे किनसे मिलेंगे, इसकी जानकारी अब तक श्री शाह की तरफ से नहीं आई है।

Tags

Next Story