अभिनंदन समारोह में पहुंचे शाह : सहारा इंडिया के हितग्राहियों ने किया अभिनंदन, पूर्व सीएम समेत ये दिग्गज मौजूद...

रायपुर- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। यहां पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडल उनके अभिनंदन के लिए मौजूद है। वहीं मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी पहुंच गए हैं।

सहारा इंडिया के हितग्राहियों ने दिया धन्यवाद...
एससी, एसटी और सहारा इंडिया के हितग्राहियों ने गहमंत्री अमित शाह का अभिनंदर किया। दरअसल, मात्रा त्रुटि सुधार से के लिए केंद्र का बड़ा योगदान रहा है। इसलिए माहरा,महरा समाज के लोगों ने भी गहमंत्री शाह का धन्यवाद किया है। खास बात यह है कि, सहारा इंडिया के प्रभावित लोगों को राशि वापस मिलने से खुशी की लहर है। इसलिए सहारा इंडिया के हितग्राहियों ने गहमंत्री अमित शाह का स्वागत कर उनका अभिनंदन किया है और धन्यवाद भी दिया है।
चाय पर चर्चा की गई थी...
आपको बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह चुनावी रणनीति पर बैठक ली। इस दौरान शीर्ष नेताओं के साथ चाय पर चर्चा भी की। इससे पहले गृहमंत्री शाह 22 जून को दुर्ग के दौरे पर आये थे। इसके बाद 5 जुलाई को एक बार फिर शाह ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। अब एक बार फिर 22 जुलाई राजधानी रायपुर पहुंचे थे। पिछली बार गृहमंत्री ने भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था कि, भूपेश बघेल की सरकार ने घोटाले किये हैं। प्रदेश में शराब घोटाला, कोयला परिवहन घोटाला, गरीब अन्न योजना में घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला हुआ है।
कमजोर परफार्मेंस वाली सीटों पर पर मंथन किया गया था...
बीजेपी कई सांसदों को भी चुनाव लड़वा सकती है। पार्टी सूत्रों की मानें तो गृहमंत्री शाह ने विशेष चुनाव अभियान चलाने की रणनीति बनाई हैं। 5 जुलाई को उन्होंने भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से पार्टी की स्थिति की रिपोर्ट मांगी थी। इसलिए कमजोर परफार्मेंस वाली सीटों पर मंथन किया गया है। इस दौरान डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी, केदार गुप्ता मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS