शाह ने संभाली कमान : 5-6 जुलाई को रायपुर में रहेंगे, अब हर माह करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

शाह ने संभाली कमान : 5-6 जुलाई को रायपुर में रहेंगे, अब हर माह करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 5 और 6 जुलाई को रायपुर का दौरा बना है। हालांकि इसे प्रधानमंत्री की सभा से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार वापस बनाने के लिए रणनीति बनाने का बड़ा जिम्मा केंद्रीय गृह मंत्री को दिया गया है । पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले अचानक राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 5 और 6 जुलाई को रायपुर का दौरा बना है। हालांकि इसे प्रधानमंत्री की सभा से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार वापस बनाने के लिए रणनीति बनाने का बड़ा जिम्मा केंद्रीय गृह मंत्री को दिया गया है, जिस वजह से उनका दौरा हो रहा है। इस दौरे में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ चुनावी रणनीति बनेगी। यही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री का अब चुनाव तक लगातार छत्तीसगढ़ आना होता रहेगा। भाजपा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हर हाल में जीत प्राप्त कर वापस सत्ता में आना चाहती है। यही वजह है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा हो रहा है। भिलाई में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बिलासपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांकेर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा के बाद रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जुलाई को आम सभा हो रही है।

शाह बनाएंगे जीत की रणनीति

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी के लिए तय किया है कि यहां पर चुनावी रणनीति बनाने का काम राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह करेंगे। यही वजह है कि उनका पहला दौरा 5 और 6 जुलाई को हो रहा है। इस दौरे का अभी पूरा कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. लेकिन भाजपा के जानकार सूत्रों का साफ करना है. श्री शाह का दौरा श्री मोदी की सभा से हटकर है और वे यहां पर चुनावी रणनीति बनाने के लिए आ रहे है। यही नहीं वे चुनावी रणनीति को लेकर लगातार यहां के दिग्गज नेताओं से बात करेंगे और देखेंगे कि जो रणनीति बन रही है, उस पर क्या काम हो रहा है।

माथुर, नवीन एक दिन पहले

श्री शाह के आने के एक दिन पहले प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचेंगे। सह प्रभारी नितिन नवीन भी आएगे। श्री शाह के साथ बैठक में कौन-कौन रहेंगे और वे किनकी - किनकी कब बैठक लेंगे यह सब उनके आने के एक दिन पहले तय होगा।

Tags

Next Story