शैलेश नितिन त्रिवेदी बोले- मोदी ने देश को फिर से किया निराश

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंततः चुनाव प्रचार खत्म होते-होते देश को संबोधित करने और देशवासियों के साथ खड़े होने का भाषण देने की औपचारिकता निभा ली। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को निराश किया।
यह लग रहा था कि जरूरतमंदों तक रेमडेसिविर कैसे पहुंचेगी। टीकाकरण की घोषणा के बाद सब को कैसे टीका मिलेगा यह प्रधानमंत्री बताएंगे। टीकाकरण की व्यवस्थाएं कैसे होंगी इस पर प्रधानमंत्री देश से कुछ कहेंगे। देश की बिगड़ती स्थिति पर प्रधानमंत्री से ठोस बातों की अपेक्षा आज पूरे देश को थी लेकिन मोदी ने देश को फिर से निराश किया।
विश्व में सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं और सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले भारत में आए हैं। इस पर प्रधानमंत्री मोदी से कुछ कहने और कुछ करने की अपेक्षा थी लेकिन कुछ भी ठोस कांक्रीट कहने के बजाय प्रधानमंत्री ने सिर्फ हवा-हवाई बातें की। प्रधानमंत्री ने देश से कोरोना से लड़ने की कार्ययोजना के बारे में कोई बात नहीं की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS