शर्मनाक हरकत : चंगाई सभा में जुटे लोगों ने मंदिर में कर दी पेशाब, ग्रामीणों में आक्रोश

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के एक मंदिर में पेशाब करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के कोटवार बलकू के यहां पिछले तीन दिनों से चंगाई और प्रार्थना सभा का आयोजन टेंट पंडाल लगाकर किया जा रहा है। इस सभा में सैकड़ों की संख्या में दिल्ली-मुंबई से लेकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है, जो सरना मंदिर में जाकर पेशाब कर दिए हैं। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के कपाटबहरी में स्थित गांव के सरना मंदिर का है।
सभा समाप्त होने के बाद पूजा की बात से भड़के ग्रामीण
मंदिर में पेशाब करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गांव के बैगा को दी। जब बैगा मांगे राम, मंगलसाय, अघनु राम ने गांव के कोटवार और चंगाई सभा के आयोजनकर्ता जगदीश और रवि को बुलाया और उनके समक्ष लोगों की ओर से कीगई शर्मनाक हरकत को बताया तो उन्होंने भूल हो गई कह कर माफी मांगी। इसके बाद बैगाओं ने गांव की सुरक्षा की दृष्टि से सरना मंदिर में पूजा पाठ करने की बात रखी तो जगदीश और रवि ने सभा को समाप्त होने के बाद पूजा की बात कही। इससे नाराज बैगाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस शर्मनाक बात की जानकारी अधिकारियों को दी।
बिना आदेश के कर रहे चंगाई और प्रार्थना सभा
ग्रामीणों का कहना है कि, चंगाई और प्रार्थना सभा के आयोजन के लिए अनुमति नहीं ली गई है। फिर भी यहां सैकड़ों लोग एकत्र होकर पिछले तीन दिनों से सभा में जुटे हुए हैं और संस्था का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। कोरोना के मद्देनजर भी आयोजन में लापरवाही बरती जा रही है। हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सरना मंदिर में पेशाब कर लोगों को आहत किया जा रहा है। इसके विरोध में उग्र ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में है। इस संबंध में सीतापुर एसडीओपी धूर्वेश जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण धैर्य बनाए रखें। मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS