शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान : बोले- दुनिया में सनातन को छोड़कर दूसरा कोई धर्म नहीं, क्रिश्चियन रिलीजन और इस्लाम मजहब है

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान : बोले- दुनिया में सनातन को छोड़कर दूसरा कोई धर्म नहीं, क्रिश्चियन रिलीजन और इस्लाम मजहब है
X
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सनातन को छोड़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है। मीडिया पहले धर्मांतरण शब्द का उपयोग करना बंद करें। पढ़िए पूरी खबर...

सूरज सिन्हा/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सनातन को छोड़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है। मीडिया पहले धर्मांतरण शब्द का उपयोग करना बंद करें। क्रिश्चियन रिलीजन है तो मुस्लिम मजहब है। विश्व की मीडिया को धर्मांतरण शब्दों में सुधार करनी चाहिए।

धर्म केवल सनातन धर्म

शंकराचार्य ने कहा कि धर्मांतरण का अर्थ है एक धर्म से दूसरे धर्म में अंतरण करना, लेकिन धर्म तो एक सनातन ही है, बाकी कोई धर्म नहीं है। जो क्रिश्चियनिटी है वो क्रिश्चियन तो रिलीजन है और इस्लाम मजहब है, ये धर्म नहीं है। धर्म शब्द संस्कृत का है, ये सनातन के साथ ही लगता है। इसलिए धर्मांतरण शब्द कोई शब्द ही नहीं बनता। धर्म शब्द केवल सनातन या हिंदू के साथ लगना चाहिए और किसी के साथ धर्म शब्द लगाने पर मैं आपत्ति जताता हूं। उन्होंने कहा कि पूरा देश और मीडिया धर्मांतरण शब्द को करेक्ट करें। इस्लाम धर्म, क्रिश्चियन धर्म नहीं कहा जा सकता। कहां बाइबिल में लिखा है कि ये धर्म है, कहां कुरान शरीफ में लिखा है कि ये धर्म है। धर्म केवल सनातन धर्म है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story