हमें हिंदू राष्ट्र नहीं राम राज्य चाहिए: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले-मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जा रही तो स्कूलों में क्यों नहीं

हमें हिंदू राष्ट्र नहीं राम राज्य चाहिए: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले-मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जा रही तो स्कूलों में क्यों नहीं
X
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। इस बार भी उन्होंने साईं बाबा को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान का समर्थन किया...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद 17 दिन तक छत्तीसगढ़ में रहने वाले है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। इस बार भी उन्होंने साईं बाबा को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान का समर्थन किया, साथ ही कहा कि बिना प्रारूप कुछ कहना सही नहीं, क्योंकि 'हमारी हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं है, हम रामराज्य की मांग करते हैं'...प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की तरीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग पुराण प्रेमी हैं, हम उन्हें पुराण सुनाएंगे। शिक्षा नीति को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बदलाव की बात कही है...उन्होंने कहा कि मदरसे में 'धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो स्कूलों में हिंदू धर्म की पढ़ाई क्यों नहीं'? इतिहास जैसा है, वैसा ही पढ़ाया जाना चाहिए।

Tags

Next Story