शरीफ ने छोड़ी शराफत : पिता और दादा के साथ मिलकर चलाया चाकू, बाप-बेटा गिरफ्तार दादा भाग निकला

देर रात डेढ़ बजे संजय नगर, टिकरापारा में चाकूबाजी
रायपुर। राजधानी रायपुर के मारपीट और चाकूबाजी के लिए कुख्यात संजय नगर, टिकरापारा में बुधवार की रात पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटा और दादा ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। टिकरापारा थाना क्षेत्र की इस घटना में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दादा को पुलिस तलाश रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मौदहापारा निवासी युवक सैयद दस्तगीर का पूर्व से शरीफ से विवाद था। बुधवार देर रात करीबन 1.30 बजे संजय नगर चौक पर दोनों के बीच इसी पर फिर विवाद पैदा हो गया। इस दौरान आरोपी शरीफ के साथ उसका पिता शहीदउद्दीन और दादा ताजुद्दीन भी मौजूद थे। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी शरीफ ने अपने पास रखे चाकू से दस्तगीर की पसली पर वार दिए, जिससे उसके सीने, पेट और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं। मौके पर मौजूद उसके साथी तत्काल उसे मेकाहारा ले गए। इधर चाकूबाजी की खबर मिलते ही टीआई-सीएसपी मौके पर पहुंचे और बिना देर किए आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गईं। देर रात को ही चाकूबाज बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं दादा फरार है। टिकरापारा पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे और दादा के खिलाफ हत्या का प्रयास धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वारदात में गंभीर रूप से घायल युवक का मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS