Shiv Mahapuran Katha : पं. प्रदीप मिश्रा को सुनने पहले ही दिन उमड़ी लाखों की भीड़

Shiv Mahapuran Katha : पं. प्रदीप मिश्रा को सुनने पहले ही दिन उमड़ी लाखों की भीड़
X
नेवरा के दशहरा मैदान में आज 1 अगस्त से 7 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा शिव कथा सुनाएंगे। पढ़िए पूरी खबर...

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। नेवरा के दशहरा मैदान में आज 1 अगस्त से 7 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा शिव कथा सुनाएंगे। आयोजन स्थल में पंडित प्रदीप मिश्रा का आयोजक प्रमुख घनश्याम अग्रवाल के नेतृत्व में उनका स्वागत स्वागत किया गया।

बता दें कि, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक प्रमोद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष लेमिच्छा गुरु डहरिया आदि ने भी पंडित जी का स्वागत किया। सुबह से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पहुंच चुके थे। कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित है।

पहले दिन लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

कथा आयोजन के पहले दिन भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां पर बैठने की अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थी। साथ ही दो जगह भंडारे की व्यवस्था की गई। पुलिसकर्मी और बाउंसर के खाने और रूकने की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

Tags

Next Story