राज्यव्यापी दौरे पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख: पार्टी के नवनीकरण की तैयारी, नवयुवकों से पार्टी में जुड़ने का किया आह्वान

राज्यव्यापी दौरे पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख: पार्टी के नवनीकरण की तैयारी, नवयुवकों से पार्टी में जुड़ने का किया आह्वान
X
25 जिलों का दौरा करते हुए शिवसेना प्रदेश प्रमुख अंबागढ़ चौकी पहुंचे। वहां वे आमजनता से रूबरू हुए और नवयुवक युवाओं से पार्टी में जुड़ने का आह्वान किया। पढ़िए पूरी खबर...

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। सन् 1984 से छत्तीसगढ़ में स्थापित शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने प्रदेश के कोने-कोने में लंबे समय से काम कर रहे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से शिवसेना में सेकंड जनरेशन के युवाओं की सदस्यता बढ़ाने छत्तीसगढ़ के 25 जिलों का दौरा करते हुए मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला में उन्होंने दस्तक दी। बिना किसी तामझाम के सीधे रूबरू होते हुए आगामी 1 अप्रैल को रायपुर विशाल शोभायात्रा, इसके पश्चात पूरे छत्तीसगढ़ में रथ यात्रा के साथ सितंबर माह में महाराष्ट्र के शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आगमन की तैयारी में पदाधिकारियों को भीड़ जाने का आह्वान किया। इस दौरान जगह-जगह सदस्य अभियान करते हुए अंबागढ़ चौकी और बिहरीकला में काफी संख्या में युवाओं ने शिवसेना का सदस्यता ग्रहण किया।

हमारी पीढ़ी जा रही है

छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने विशेष बातचीत के दौरान कहा कि, शिवसेना में काम करते-करते हमारी पीढ़ी गुजर रही है। किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए सेकंड जनरेशन बहुत जरूरी है जिसके लिए नवयुवकों को पार्टी में जोड़कर शिवसेना प्रदेश में और भी मजबूत होगी।

हम एकनाथ शिंदे के साथ हैं- परिहार

महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के शिव सैनिकों के अटकलों में विराम देते हुए परिहार ने सीधे तौर पर कहा कि, हम बाला साहब ठाकरे के विचार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हैं।

Tags

Next Story