नववर्ष पर निकली शोभायात्रा : राम-जानकी की झांकी और शोभायात्रा का नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में हिंदु नववर्ष बड़े धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी चौक-चौराहे, सड़कों को तोरण और भगवा ध्वज से सजाया गया। इससे नगर का माहौल पूरी तरह भगवामय हो गया।
बता दें कि, हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में सर्व हिंदु समाज द्वारा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम से रथ में सवार राम-जानकी की झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गाने-बाजे और आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। राम-जानकी की झांकी का नगर भ्रमण के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
आतिशबाजियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा
लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम से निकली शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए गौरवपथ, कदम चौक, पुराना बस स्टैंड और फिर शहीद भगत सिंह चौक पहुंची। जहां शोभायात्रा में शामिल लोगों ने आतिशबाजी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद शोभायात्रा जयस्तंभ चौक होते हुए महामाया मंदिर पहुंची। वहां राम-सीता की पूजा अर्चना और महाआरती के बाद शोभायात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर महामाया मंदिर के सामने नगर पंचायत परिसर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोगों ने काफी संख्या में शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर समेत आसपास से हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS