बंद शटर के पीछे दुकानदारी, आधा दर्जन दुकानें शील

रायपुर नगर निगम के अलग-अलग जोन में कोरोना प्रोटोकाल नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की गई। शटर बंद कर सामान बेच रहे आधा दर्जन दुकानदारों की दुकानों को सील किया गया। वहीं लालपुर की सड़क पर बैठे फल व सब्जी विक्रेताओं को वहां से हटाकर ठेले या टाटा एस जैसे वाहनों से घूम-घूमकर फल व सब्जी बेचने की हिदायत दी गई।
जोन 2 की टीम ने मौदहापारा स्थित एक दुकान को सील कर दिया। नगर निवेश विभाग के उप अभियंता सोहन गुप्ता ने बताया है कि दुकानदार बंद शटर के भीतर से सामान बेच रहा था। जोन 2 के इंसीडेंट कमांडर ने डब्लूआरएस वर्कशाप के चीफ को आज दूसरी बार नोटिस भिजवाया।
उनसे कहा गया है कि वर्कशाप के कर्मियों की कोरोना संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही हैं। इस वजह से कर्मचारियों को सीमित संख्या में बुलाया जाए। यही नहीं कार्य शुरू करने से पहले कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की जाए।
मोवा की सब्जी दुकान सील
जोन 9 अमले ने मोवा में लाकडाउन की अनदेखी करने वाले सब्जी दुकानदार पर कार्रवाई कर उनकी दुकान को सील कर दिया। वहीं डगनिया और चंगोराभाठा में जोन 5 की टीम ने 2 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। जोन कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया है कि दुकानदार दुकान के शटर को थोड़ी-थोड़ी देर में उठाकर सामान बेच रहे थे।
सड़क पर फल-सब्जी बेचने वालों को हटाया
बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर, मोवा और पंडरी रोड पर बैठकर फल और सब्जी बेच रहे विक्रेता को ठेलों पर घूम-घूमकर सब्जी बेचने की हिदायत देकर सड़क से हटाया गया ताकि वहां भीड़ इकट्ठा ना हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS