श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर: दिगम्बर जैन मंदिर में किया गया आयोजन, बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी ली गई धार्मिक कक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के दूसरे दिन सांगानेर जयपुर से आए विद्वान पं.अंश शास्त्री और आदिश शास्त्री जी ने बच्चों की धार्मिक पूजन और प्रश्नोत्तर की कक्षा ली। इसके साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी छहढाला आदि की धार्मिक कक्षा ली।
धार्मिक कक्षा के दौरान उन्होंने सभी अभिवावकों को धर्म के मार्ग में चलने और बच्चों को बचपन से ही धार्मिक संस्कार देने की बात कही। उन्होंने बताया कि, कैसे अपनी दिनचर्या में रहते हुए धार्मिक संस्कारों का निर्वहन किया जा सकता है। इसके अलावा शिविर में बच्चों ने एक दिन अभक्ष्य भोज आलू प्याज़ आदि नहीं खाने का नियम भी सिखा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हैं शामिल
इस आयोजन में आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष संजय नायक ने बताया कि, यह संस्कार शिविर 30 अप्रैल से शुरू होकर 7 मई तक रहेगा। इसमे सुबह 7:30 सें 10:30 तक और रात्रि 7:30 बजे से 9 बजे तक बच्चे उनके अभिवावक, युवा और महिलाएं सभी भाग ले सकते हैं। इस शिविर में धार्मिक क्रियाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS