श्रमिक मोर्चा प्रमुखों ने रखी यह मांग : विधानसभा उपाध्यक्ष से की मुलाकात...अपनी मांगों से कराया अवगत

श्रमिक मोर्चा प्रमुखों ने रखी यह मांग : विधानसभा उपाध्यक्ष से की मुलाकात...अपनी मांगों से कराया अवगत
X
श्रमिक मोर्चा प्रमुखों ने उपाध्यक्ष संत राम नेताम से मुलाकात की, इस दौरान कलेक्टर दर और श्रमायुक्त दर के अनियमित दैनिक श्रमिक को स्थाई और नियमतिकरण को लेकर अवगत कराया।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- श्रमिक मोर्चा प्रमुखों ने उपाध्यक्ष संत राम नेताम से मुलाकात की, इस दौरान कलेक्टर दर और श्रमायुक्त दर के अनियमित दैनिक श्रमिक को स्थाई और नियमतिकरण को लेकर अवगत कराया। इस मीटिंग में दैनिक श्रमिक मोर्चा ने कहा कि, सरकार श्रमिकों के हित मे कोई भी निर्णय लेती है या कोई भी नीति बनाती है। साथ ही कहा कि, इस मामले में एक जैसी नीति को लागू नहीं किया जा सकता।

एमपी जैसी योजना हो लागू...

बता दें, 2016 में मध्यप्रदेश में जो योजना बनाई गई थी। जैसे की ओपीएस, अनुकम्पा महंगाई भत्ता, वेतन वृद्धि समेत नियमित शासकीय सेवकों को मिलने वाली सुविधा प्रदान करना...इसी तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश में लागू करने का सुझाव दिया गया है। वहीं विधान सभा उपाध्यक्ष महोदय ने मोर्चा की मांग को सीएम बघेल तक पहुंचाने का प्रयास करने की बात भी रखी है।

दैनिक श्रमिक से नियमितीकरण का वादा किया था...

प्रमुख रूप से सत्यम शुक्ला, आकाश दीप राठौर, गोवर्धन वर्मा ने मोर्चा के 36 हजार अनियमित दैनिक श्रमिको की ओर से निवेदन किया गया। जिसमें दैनिक वेतन भोगी और अनियमित "दैनिकश्रमिक" से नियमितीकरण का वादा किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी 2023 को नियुक्ति पत्र धारक देने की बात कही थी। इसी के आधार पर नियमित होने का जरूरी माना गया है।

Tags

Next Story