जन्माष्टमी के दिन 'पैरों के पास श्रीकृष्ण' : सारंगढ़ विधायक की भगवान श्रीकृष्ण प्रिंट की साड़ी पर उठे सवाल

जन्माष्टमी के दिन पैरों के पास श्रीकृष्ण : सारंगढ़ विधायक की भगवान श्रीकृष्ण प्रिंट की साड़ी पर उठे सवाल
X
जन्माष्टमी के मौके पर विधायक उत्तरी जांगड़े एक ऐसी साड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। विधायक ने भगवान श्रीकृष्ण प्रिंट की साड़ी पहनी, साड़ी पहनी तो ठीक लेकिन, इस साड़ी में जो भगवान कृष्ण का प्रिंट बना हुआ था वो विधायक के पैरों के पास था। पढ़िए पूरी खबर-

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सारंगढ़ विस क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक साहिबा आजकल सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब आप सोच रहे होंगे की इसकी वजह क्या है... तो बता दें कि विधायक साहिबा के सुर्खियों में छाये रहने की वजह कोई समाज सेवा नहीं बल्की उनकी साड़ी है। दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर विधायक उत्तरी जांगड़े एक ऐसी साड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। विधायक साहिबा ने भगवान श्रीकृष्ण प्रिंट की साड़ी पहनी, साड़ी पहनी तो ठीक लेकिन, इस साड़ी में जो भगवान कृष्ण का प्रिंट बना हुआ था वो विधायक के पैरों के पास था।

भाजपाइयों और आम लोगों ने माफी की मांग की

विधायक साहिबा इसी साड़ी को पहनकर कई सरकारी और निजी कार्यक्रमों में शामिल भी हुईं। अब उनकी ये साड़ी वाली फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसको लेकर भाजपा के नेता और कई आम लोग विधायक से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। रायपुर में भाजपा की पार्षद विश्वदिनी पांडे ने कहा- लगता है कांग्रेसियों ने हमारे देवी-देवताओं के अपमान करने की कसम ही खा रखी है।

दिनभर पैरों पर 'कृष्ण प्रिंट' की साड़ी पहनकर घूमती रहीं

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने सारंगढ़ में कृष्णकुंज योजना के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में विधायक उत्तरी के साथ मंत्री उमेश पटेल भी थे। सारंगढ़ के साथ रायगढ़ के बांझीनपाली, नगर पंचायत पुसौर के बोरोडीपा, नगर पंचायत पुसौर, सरिया और घरघोड़ा में भी पौधरोपण किया गया। दिनभर पैरों पर कृष्ण भगवान की तस्वीर छपी साड़ी पहनकर विधायक उत्तरी घूमती रहीं। देर रात वो इसी साड़ी में ग्रामीण इलाकों के कार्यक्रम में शामिल होने गईं, गांव के लोगों के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी की। लेकिन जब इस बारे में उनसे चर्चा करने की कोशिश की गई ता उनकी ओर से जवाब मिला कि मैडम अभी बात करने के मूड में नहीं हैं।

Tags

Next Story