श्रीचंद सुंदरानी बोले- चैंबर चुनाव में हार से मेरे राजनीतिक जीवन पर कोई असर नहीं होगा

श्रीचंद सुंदरानी बोले- चैंबर चुनाव में हार से मेरे राजनीतिक जीवन पर कोई असर नहीं होगा
X
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में हार को लेकर श्रीचंद सुंदरानी का बड़ा बयान सामने आया है. श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि व्यापारी इस बार परिवर्तन चाहते थे इस वजह से हमारे पैनल की हार हुई. लंबे समय से चेंबर में एकता पैनल का वर्चस्व कायम था. इसलिए लोगों ने मन बनाया कि दूसरे पैनल को मौका देकर देखा जाए. मुझे नहीं लगता कि प्रत्याशी चयन हमारी हार का कारण बना.

रायपुर. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में हार को लेकर श्रीचंद सुंदरानी का बड़ा बयान सामने आया है. श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि व्यापारी इस बार परिवर्तन चाहते थे इस वजह से हमारे पैनल की हार हुई. लंबे समय से चेंबर में एकता पैनल का वर्चस्व कायम था. इसलिए लोगों ने मन बनाया कि दूसरे पैनल को मौका देकर देखा जाए. मुझे नहीं लगता कि प्रत्याशी चयन हमारी हार का कारण बना.

कई जिलों में हमारे प्रत्याशी जीते हैं, वे चैंबर के हित में काम करेंगे. इस हार का मेरे राजनीतिक जीवन पर कोई असर नहीं होगा. ना मैं चुनाव लड़ रहा था ना मेरे परिवार का कोई सदस्य मैदान में था. हमने चुनाव में अपने पैनल के प्रत्याशियों को जिताने भरसक प्रयास किया. पैनल का अध्यक्ष होने के नाते मैंने नैतिकता के नाते हार स्वीकार की.

मैं व्यापारियों के साथ जीवन भर उनके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा. मैं विजयी पैनल के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देता हूं. वे (अमर पारवानी) अनुभवी हैं, व्यापारियों से किए वादे पूरा करेंगे, ऐसी उम्मीद है.

Tags

Next Story