श्रृंगी ऋषि पहाड़ी से बालक को उठाकर ले गया तेंदुआ : ग्रामीणों ने पीछा किया तो आधा किलोमीटर दूर छोड़कर भाग निकला

श्रृंगी ऋषि पहाड़ी से बालक को उठाकर ले गया तेंदुआ : ग्रामीणों ने पीछा किया तो आधा किलोमीटर दूर छोड़कर भाग निकला
X

उपचार मिलने से पहले ही थम गईं बच्चे की सांसें

नगरी। ओडिशा से श्रृंगी ऋषि पहाड़ी में घूमने आए एक बालक की तेंदुए ने जान ले ली है। तेंदुआ श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर बने बजरंग बली की मूर्ति के पास से 6 वर्षीय बालक अविनाश मरकाम को उठा कर पहाड़ी की ओर ले गया। जैसे ही इस बात की खबर मिली कुछ लोग तुरन्त तेंदुए का पीछा करते हुए ऊपर पहाड़ी की ओर गए। तब तक तेंदुआ आधा किमी दूर पहाड़ी पर पहुंच चुका था। ग्रामीणों का शोर सुनकर तेंदुए बच्चे को छोड़कर भाग निकला। पहाड़ी से आनन फानन में बच्चे को उतारा गया, तब तक बच्चे की सांस चल रही थी। उसे तुरंत उपचार जे लिए नगरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की गाड़ी से लाया गया, लेकिन तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी। बच्चा ग्राम घुरुडीह थाना कूदाई जिला नवरंग पुर ओडिशा का बताया गया है। तेंदुए के हमले से क्षेत्र में दहशत है। इससे पहले भी तेंदुआ एक बच्चे पर हमला कर चुका है। इस घटना से लोग आक्रोशित हो उठे हैं। सिहावा के ग्रामीण आदमखोर की जान लेने की ठान ही रहे थे कि अनुविभागीय अधिकारी की समझाइश ने उन्हें रोक दिया। देखिये वीडियो -




Tags

Next Story