कलेक्ट्रेट का घेराव : 150 ट्रैक्टरों पर सवार होकर निकले ग्रामीण, क्षेत्र की समस्याओं पर कलेक्टर से करेंगे चर्चा

कलेक्ट्रेट का घेराव : 150 ट्रैक्टरों पर सवार होकर निकले ग्रामीण, क्षेत्र की समस्याओं पर कलेक्टर से करेंगे चर्चा
X
सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में 40 से 50 किमी. दूर से लगभग 150 ट्रैक्टरों पर सवार होकर हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए। पढ़िए पूरी खबर ...

अश्वनी सिन्हा-गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मैनपुर क्षेत्र के उदंती सीतानदी और राजापड़ाव गौरगांव किसान संघर्ष समिति ने सोमवार को गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर उग्र धरना प्रदर्शन आंदोलन करने की एक सप्ताह पूर्व ही ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को जानकारी दिया था।

हजारों ग्रामीणों का जिला मुख्यालय कूच

सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में 40 से 50 किमी दूर से लगभग 150 ट्रैक्टरों पर सवार होकर हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए।

Tags

Next Story