मंत्री कार्यलय का घेराव : 'मोर आवास मोर अधिकार' अभियान के तहत जन आक्रोश रैली, प्रशासन ने लगाए बैरिकेड्स

डागेश यादव/आरंग। मोर आवास मोर अधिकार सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर शनिवार को भाजपा छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के कार्यलय का घेराव करने जा रही है। एक ओर जहां बीजेपी इस घेराव और प्रदर्शन को लेकर जोरदार तैयारी कर रही है। वहीं घेराव को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रही है। प्रदर्शनकारियों को रोकने मंत्री कार्यालय जाने वाले मार्ग में जबरदस्त बैरिकेडिंग कर रही है। प्रशासन प्रयास कर रही है कि प्रदर्शनकारी मंत्री कार्यालय तक ना पहुंच पाए। देखिए वीडियो-
बृजमोहन, सांसद सोनी होंगे प्रदर्शन में शामिल
उल्लेखनीय है कि, आज आरंग में बीजेपी के इस विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन में आरंग विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी और बीजेपी के संभाग प्रभारी सौरभ सिंह भी शामिल होंगे। बीजेपी कार्यकर्त्ता पुरानी मंडी में एकत्र होंगे और वहीं से जुलुस के रूप में मंत्री कार्यालय की और कूच करेंगे।कुल मिलाकर आज नगर का माहौल दिनभर राजनितिक रंगों से सरोबार नजर आएगा। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS