राज्योत्सव स्थल पर पसरा सन्नाटा : यहां राज्योत्सव में नहीं पहुंचे आमजन, खाली कुर्सियों के सामने सजे स्टाल, विधायक तक नहीं पहुंचीं

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के नवीन जिल मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के पहले राज्योस्त्व में जिला प्रशासन के असक्षमता के कारण राज्य का महत्वपूर्ण जश्न सन्नाटे में तब्दील हो गया। जिले के समस्त विभागों का खाली कुर्सियों के सामने स्टॉल लगाया गया। इसमें सिर्फ विभाग के अधिकारी और कमर्चारी मौजूद रहे।
राज्योत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बताया गया कि, जिले का प्रथम राज्योत्सव मोहला मुख्यालय में मनाने की किसी भी तरह की कोई भी जानकारी ग्राम पंचायत और ग्राम स्तर पर नहीं दी गई थी। इसके चलते तीनो विकासखंडों से आमजन इसमें शामिल नहीं हुए।
चीफ गेस्ट को एन वक्त पर न्योता
वहीं, प्रशासनिक लचरता का आलम यह रहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही खुज्जी विधायक छन्नी साहू को समारोह के शुभारंभ के वक्त ही आमन्त्रण दिया गया। इसके कारण वे भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकीं। वहीं, विधायक छन्नी साहू ने प्रसाशनिक लचरता के कारण इस कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर भी की है। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS