हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति का मौन धरना प्रदर्शन : सांसद अरुण साव के बंगले का किया घेराव, बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शनिवार सुबह हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव के सरकारी बंगले का घेराव करते हुए 1 घंटे तक मौन धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति के सदस्यों के हाथों में तख्ती थी। इसमें बिलासपुर के बिलासा देवी केंवटिन एयरपोर्ट पर डेवलपमेंट और महानगरों से सीधी उड़ान की व्यवस्था की मांग लिखी हुई नजर आई।
बता दें कि शहर के नेहरू चौक स्थित सांसद अरुण साव के सरकारी बंगले में करीब एक घंटे तक जमीन में बैठकर प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन किया। इस संबंध में समिति ने केंद्र सरकार से बिलासपुर से महानगरों तक हवाई उड़ान सेवा में शामिल करने की मांग की है। आंदोलनकारियों ने बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में हवाई सुविधा के विकास के मामले पर हो रही बयानबाजी पर निराशा व्यक्त की। इस संबंध में समिति ने कहा कि नियमित विमान सेवा मामले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अपनी-अपनी भूमिका अच्छे से निभाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS