कांग्रेस का मौन सत्याग्रह शुरू : सैलजा, मरकाम समेत अनेक दिग्गज पहुंचे...भाजपा बोली- एक परिवार की चाटुकारिता कर रहे कांग्रेसी

कांग्रेस का मौन सत्याग्रह शुरू : सैलजा, मरकाम समेत अनेक दिग्गज पहुंचे...भाजपा बोली- एक परिवार की चाटुकारिता कर रहे कांग्रेसी
X
राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले मानहानी केस में गुजरात हाई कोर्ट राहत नहीं मिली। राहुल गांधी का समर्थन करते हुए पूरे देशभर में कांग्रेस मौन सत्याग्रह कर रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह शुरू कर दिया है। भाजपा ने सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला...क्या कहा...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले मानहानी केस में गुजरात हाई कोर्ट राहत नहीं मिली। राहुल गांधी का समर्थन करते हुए पूरे देशभर में कांग्रेस मौन सत्याग्रह कर रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर में स्थित गांधी मैदान में हो रहे इस मौन सत्याग्रह में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम, सह प्रभारी विजय जांगिड, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव गांधी पुहंच गए हैं। कुछ ही देर में सीएम भूपेश बघेल भी मौन सत्याग्रह में शामिल होने वाले हैं। बता दें, यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है और शाम 5 बजे तक मौन प्रदर्शन जारी रहेगा।

कांग्रेस के लिए देश संविधान से बढ़कर है- साव

कांग्रेस के मौन सत्याग्रह को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी का मौन सत्याग्रह पिछड़ा समाज के जख्मों पर नमक छिड़कना हैं। राहुल गांधी ने पिछड़े वर्ग समाज को अपमानित किया हैं। न्यायालय ने जिसको सजा दी हो, ऐसे व्यक्ति का समर्थन करना ये बताता हैं कि भूपेश बघेल और कांग्रेस के लिए देश संविधान से बढ़कर हो गया है। एक परिवार की चाटूकारिता करना ही कांग्रेस का काम है।

Tags

Next Story