कांग्रेस का मौन सत्याग्रह : सीएम बघेल समेत दिग्गज कांग्रेसी काला मास्क लगाकर बैठे...राहुल के साथ दिखाई एकजुटता

रायपुर- मोदी सरनेम वाले बयान पर राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट ने मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने का आग्रह खारिज कर दिया था। सांसद के पद को गवाने के ले बाद भी राहुल गांधी को कोर्ट ने राहत नहीं दी। इसी मसले को लेकर कांग्रेस की तरफ से पूरे देश में मौन सत्याग्रह चालाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में तो सीएम बघेल समेत सभी दिग्गज नेताओं ने काला मास्क लगाकर विरोध जताया हैं। रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रदेश के तमाम नेता इस सत्याग्रह में शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सत्ता और संगठन के कई बड़े चेहरे एक साथ मौन रहकर विरोध कर रहे हैं।
AICC (All India Congress Committee) ने राहुल गांधी के समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए ये मौन सत्याग्रह रखा है। बता दें राजधानी रायपुर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस का सुबह 10 बजे से प्रदर्शन चल रहा है और यह शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। सत्याग्रह में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी सेलजा सुबह ही फ्लाइट से रायपुर पहुंच गई थीं।

आखिर पूरा मामला क्या है...पढ़िए
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर गए थे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि, सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है...बस फिर क्या था। यह मामला तूल पकड़ता गया और राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मानहानि केस में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुना दी। यह मामला पहले सुप्रीम कोर्ट में चला, इसके बाद हाई कोर्ट में चला। लेकिन दोनों कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को राहत नहीं मिली और अब तो हाईकोर्ट ने दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध भी खारिज कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS