सिंहदेव बोले- पता होता कि विधायक दल की बैठक में इस्तीफे पर भी चर्चा होगी... तो मैं भी पहुंचता, अब मामला आलाकमान के पाले में है...

रायपुर। प्रदेश की सियासत में इन दिनों चर्चा का केंद्र बिंदु बने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि, यदि मुझे पता होता कि विधायक दल की बैठक में मेरे इस्तीफे पर भी चर्चा होनी है तो में भी बैठक में शामिल होकर अपना पक्ष रखता।
श्री सिंहदेव ने कहा कि, मैं पारिवारिक कार्यक्रमों की वजह से विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो सका। इसकी जनाकारी मैंने सीएम हाउस को दे दी थी। लेकिन अब मेरे इस्तीफे का मामला हाईकमान तक पहुंच चुका है, तो आगे क्या होगा ये हाईकमान तय करेगा। मीडिया के इस सवाल पर कि उनके इस्तीफे को 14 विधायकों ने नुशासनहीनता बताया है, इस पर श्री सिंहदेव ने कहा- सभी विधायक अनुभवी हैं, कुछ नए भी हैं, लेकिन उनका अनुभव लंबा रहा है। सभी का अपना अलग दृटिकोण है, अगर उन्हें लगता है कि यह अनुशासनहीनता है तो सभी को अपनी राय रखने की स्वतंत्रता है। मैंने पत्र के माध्यम से अपनी मंशा व्यक्त की थी। श्री सिंहदेव ने कहा कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्री आए थे छत्तीसगढ़ और पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने बड़ी टिप्पणी की थी। इन सभी बातों को मैंने अपने ऊपर लेते हुए लिखा था पत्र। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा मेरे ऐसे कई प्रस्ताव भी थे जो पहले से भी गए हुए थे और नहीं हो पा रहे थे पूरे। जब काम ही नहीं हो रहा हो तो मैं शायद पीछे रहूं तो बेहतर काम हो, ये बातें भी थीं। उन्होंने कहा कि मैं आज दिल्ली के रास्ते गुजरात जाऊंगा। गुजरात चुनाव को लेकर कल होने वाली बैठक में शामिल होऊंगा। विधायकों द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के सवाल पर उन्होंने कहा- विधायकों ने अपनी बात रखी है। रास्ट्रपति चुनाव के मतदान को लेकर उन्होंने कहा- हम लोग इसी मंशा से वोट डाले हैं कि हमारे प्रत्याशी की विजय श्री हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS