सिंहदेव पहुंचे रायगढ़ : कहा- 15 दिन में नए भवन में शिफ्ट हो मेडिकल कॉलेज, नहीं तो डीन और मेडिकल सुपरिटेंडेंट की खैर नहीं...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने प्रदेश दौरे के दूसरा चरण में सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर रायगढ़ पंहुचे हैं। यहां उन्होंने सर्किट हाउस प्रेस वार्ता ली। इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भवन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अगर 15 दिनों के भीतर अपने नए भवन में शिफ्ट नहीं हुआ तो डीन और मेडिकल सुपरिटेंडेंट दोनों बदलें जाएंगे। उन्होंने कहा की पार्टी में गुटबाजी जीतनी कम हो उतना ही पार्टी के लिए अच्छा होगा। एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर मेरे भरोसे बीजेपी आगे बढ़ रही है तो वे बहुत निराश होंगे। केन्द्र सरकार देश के नागरिकों को गुमराह कर रही है, डीजल पेट्रोल के मुद्दे पर बीजेपी आम लोगों को गुमराह कर रही है, पेट्रोलियम पदार्थों पर तीन तरह के टैक्स हैं। केन्द्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी, सेस होता है और तीसरा टैक्स वैट होता है जो राज्य सरकार लगाती है। एक्साइज पर 42 फीसदी हिस्सा राज्य सरकारों को मिलता है, केंद्र ने उसे ही कम किया है। अब राज्य सरकारों को वैट कम करने की सलाह दी जा रही है।
पांच पीढ़ियों से हम कांग्रेसी : सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेरे परिवार की पांच पीढ़ी कांग्रेस के साथ दिलो दिमाग से जुड़ी रही है। हम लोग राज परिवार के सदस्य कहलाते हैं, इसी कांग्रेस ने हमारा राजपाट ले लिया। हम भूमि स्वामी थे, इसी कांग्रेस ने सीलिंग का कानून लाया, मैं तेंदू पत्ता का व्यवसायी था, खरसिया उपचुनाव में अर्जुन सिंह जी ने घोषणा की कि इसका राष्ट्रीकरण हो गया। इतना सब होने के बाद भी हम कांग्रेस में हैं तो आज एक बात के लिए हम कांग्रेस को छोड़ेंगें, ऐसा नहीं हो सकता। ये तो दो दिन का खेला है।
15 दिन में नए भवन में शिफ्ट होगा मेडिकल कॉलेज
उन्होंने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भवन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने अल्टीमेटम में 15 दिनों का समय कॉलेज सुपरिटेंडेंट व मेडिकल कॉलेज डीन को देने की बात कही। एक अन्य प्रश्न के जवाब में टीएस सिंहदेव ने कहा कि हसदेव जंगलों की कटाई को लेकर वे खुद संतुष्ट नहीं है, लेकिन कोयले की कमी को दूर करने के लिए इस पर रोक लगाने के लिए भी कोई सरकार आगे नहीं आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS