सिंहदेव बोले - 'नव संकल्प शिविर' नाम अपने आप में ही दे रहा संदेश, कि आएगा नयापन...

सिंहदेव बोले - नव संकल्प शिविर नाम अपने आप में ही दे रहा संदेश, कि आएगा नयापन...
X
मंत्री टीएस सिंहदेव ने हरिभूमि-आईएनएच मीडिया ग्रुप से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नव संकल्प शिविर नाम अपने आप में ही संदेश दे रहा है कि नयापन आए। नव चिंतन एक विचारधारा है, नए विचारों का भी समावेश हो नई दिशा मिले। देश हित में कांग्रेस काम कर सके यही प्रयास इस चिंतन शिविर के माध्यम से चल रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और उदयपुर चिंतन शिविर के लिए किसान कमेटी के सदस्य टीएस सिंहदेव ने हरिभूमि-आईएनएच मीडिया ग्रुप से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नव संकल्प शिविर नाम अपने आप में ही संदेश दे रहा है कि नयापन आए। नव संकल्प एक विचारधारा है, नए विचारों का भी समावेश हो नई दिशा मिले। देश हित में कांग्रेस काम कर सके यही प्रयास इस संकल्प शिविर के माध्यम से चल रहा है। फसल की मार्केटिंग को लेकर, कृषि उपज के संरक्षण को लेकर, खेत से लेकर उपभोक्ता तक जो सामग्री जाती है वह बीच में कितनी खराब हो जाती है, जितनी खराब होती है, खरीदने वाला इतने कम पैसे किसान को देता है यह किसानों से जुड़ी कमेटी का विषय रहेगा।

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि जमीन से ऊपजने वाली फसल के अलावा क्या विकल्प किसानों को दिया जा सकता है, इस संदर्भ में भी संकल्प शिविर में चर्चा होगी। किसानों के रोजगार के संदर्भ में चर्चा होगी, स्थानीय रोजगार के साथ-साथ क्या विकल्प जैसे मुर्गी पालन, बतख पालन, मत्स्य पालन, डेयरी विकल्प किसानों तक कैसे पहुंचाया जाए इस संदर्भ में भी चर्चा होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य के संदर्भ में किसानों की कमेटी के चिंतन में चर्चा होगी। कांग्रेस का काम है लोगों के हित में काम करना। उन्होंने कहा कि पार्टी की जवाबदारी को लेकर लोगों के बीच में जाना है ना की दूसरी पार्टियों को देखकर। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। राहुल जी नामांकन भरते हैं तो मुझे बेहद खुशी होगी। पहला चॉइस सोनिया गांधी जी का ही है कि वह आगे भी बतौर कांग्रेस अध्यक्ष अपना कार्यभार जारी रखें।

Tags

Next Story