एयरपोर्ट पर उमड़े सिंहदेव समर्थक : ढोल- नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत, टीएस बोले- प्रदेश की भलाई का काम करेंगे

रायपुर- डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव दिल्ली से राजधानी रायपुर लौट आए हैं। रायपुर एयरपोर्ट में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया। वहीं एयरपोर्ट से निकलते ही टीएस सिंहदेव ने सीएम बघेल से मुलाकत की। टीएस सिंहदेव से मिलकर सीएम बघेल ने उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान वहां कुमारी सेलजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज शामिल रहे।

बड़ी जिम्मेदारी का एहसास होता है- डिप्टी सीएम
एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि, बड़ी जिम्मेदारी का एहसास होता है, हाईकमान ने जब भी जो जिम्मेदारी दी उसे निभाने की हमेशा कोशिश की। विधानसभा चुनाव में इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। भारी मतों से जीत दर्ज कर प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। साथ ही कहा कि, घोषणापत्र के कई वादों को हमने पूरा कर दिया है। बाकी वायदों को भी हमारी सरकार जल्द पूरा करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS