सिंहदेव बताएं कि वे बैटिंग कर रहे हैं या फिल्डिंग…दिल्ली दौरे से लौटे डॉ.रमन के बयान सुर्खियों में

सिंहदेव बताएं कि वे बैटिंग कर रहे हैं या फिल्डिंग…दिल्ली दौरे से लौटे डॉ.रमन के बयान सुर्खियों में
X
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह दिल्ली दौरे से लौटे हैं। वहां से लौटते ही उन्होंने एक-दो ऐसे बयान दिए हैं, जो राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने हुए हैं। केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार अथवा बदलाव पर भी उन्होंने बयान दिया है, तो छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के प्रभार जिले बदले जाने पर भी टिप्पणी की है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। दिल्ली दौरे से लौटे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्षों की बैठक थी। आगामी कार्ययोजना की दृष्टि से संगठन को और कैसे गति देने हैं, इसे लेकर चर्चा हुई है। केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के विषय पर भी बैठक में बातचीत हुई है।

डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना और इस मसले पर हाईकमान की ओर से सुझाव लेने संबंधी सवाल पर कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। इस संबंध में सुझाव भी नहीं लिए गए हैं। यह प्रधानमंत्री को तय करना है कि मंत्रिमंडल मंर किसे लिया जाना है, किसे नहीं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मौजूदा भूपेश बघेल सरकार में मंत्रियों के जिला-प्रभार बदले जाने के बाद आए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ये तो टीएस सिंहदेव को बताना चाहिए कि अभी वे क्या कर रहे हैं, बैटिंग या फील्डिंग?

Tags

Next Story