साहब मुझे पड़ोसी के चूहों से बचाओ : पड़ोसी और चूहों की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा बुजुर्ग, नहीं सुनी गई शिकायत तो जा पहुंचा थाने...

साहब मुझे पड़ोसी के चूहों से बचाओ : पड़ोसी और चूहों की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा बुजुर्ग, नहीं सुनी गई शिकायत तो जा पहुंचा थाने...
X
एक बुजुर्ग पड़ोसी के घर से आने वाले चूहों से तंग आकर कलेक्ट्रेट तक पहुंच गया। कलेक्ट्रेट में जब बात नहीं बनी तो वह थाने भी पहुंच गया। फिर क्या हुआ.. पढ़िए पूरी खबर...

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक अनोखा वाकया सामने आया है। एक बुजुर्ग पड़ोसी के घर से आने वाले चूहों से तंग आकर कलेक्ट्रेट तक पहुंच गया। कलेक्ट्रेट में जब बात नहीं बनी तो वह थाने भी पहुंच गया। इसके बाद उसने कहा है कि, मैं चूहों से काफी परेशान हूं। इन चूहों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया है। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कचांदुर में रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग बिसाहूराम टंडन ने अपने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा कि पड़ोसी के घर की दीवार और मेरे घर की दीवार अगल-बगल है। वह अनाज बेचने का काम करता है। इसलिए वह मेरे घर की दीवार तरफ धान की बोरियां रखता है। इसकी वजह से मेरे घर चूहे आते हैं। इन्होंने मेरे घर की दीवारों को खोद दिया है और दिन-रात मेरे घर में घुस कर उत्पात मचाते हैं।

उसे कैसे पता चूहे मेरे घर के हैं : पड़ोसी

इसे लेकर बिसाहूराम सोमवार को थाने पहुंचा था। उधर उसके पड़ोसी का कहना है कि मैं छोटा अनाज व्यापारी हूं। मैं इतना धान रखता ही नहीं हूं। मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं। मुझे ये बताया जाए कि कैसे बिसाहूराम को पता है कि ये मेरे घर के चूहे हैं। ऐसे भी कोई बता सकता है क्या? फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story