CG Election : चुनाव जीतना है साहेब.. काम से नहीं तो दाम से सही... देखिए राजधानी में पकड़ी गईं कितने बड़े पैमाने पर साड़ियां...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं, सभी राजीनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। चुनाव में जहां नेता जनता से एक से एक लुभावने वादे कर हैं तो वहीं 2023 विधानसभा का चुनावी रण जीतने के लिए साम-दाम-दंड और भेद वाला मुहावरा चरितार्थ होता दिखाई दे रहा है। पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं तो वहीं निर्वाचन आयोग और पुलिस की टीमें इन पर पानी फेरती हुई दिखाई दे रही है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर के टिकरापारा में पुलिस और एफएसटी की टीम ने जांच के दौरान साड़ियों का जखीरा बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में जनता को बाटने के लिए ले जाते समय पुलिस और एफएसटी की टीम ने 14 कार्टून साड़ियों से भरे हुए बॉक्स को जप्त किया है। टिकरापारा में पुलिस और एफएसटी की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक वेन में साड़ियां भर कर जा रही थी। वेन को जब रोका गया तो उसमे 14 कार्टून साड़ियां मिली, जिसको लेकर पुलिस ने जब ड्राइवर से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा जिसके बाद पुलिस ने साड़ियों को जब्त कर लिया। पुलिस को शक है कि किसी प्रत्याशी द्वारा यह इलाके में बटवाने के लिए मंगाया गया होगा, ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी हैं। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS