CG News : नक्सल IED से जान गंवाने वाले मजदूर की बहन ने रोते हुए पूछा-क्यों तैनात नहीं थी पुलिस

CG News : नक्सल IED से जान गंवाने वाले मजदूर की बहन ने रोते हुए पूछा-क्यों तैनात नहीं थी पुलिस
X
निक्को कंपनी के प्रबंधक एचएन झा तथा एसडीओपी अभिषेक पैंकरा सहित निक्को कंपनी के कर्मचारी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए मुण्डाटिकरा उनके घर पहुंचे। इस दौरान निक्को कंपनी के प्रबंधक एचएन झा ने पीड़ित परिवार को हर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। पढ़िए पूरी खबर....

इमरान खान-नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले(Narayanpur district) में शुक्रवार की सुबह छोटेडोंगर के आमदई माइंस में कार्य कर रहे दो मजदूरो की नक्सलियों द्वारा लगाएं हुए आईईडी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई हैं। घटना के बाद दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नारायणपुर भेजा गया जहां से देर रात दोनों मजदूरों का शव गृहग्राम लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं।

शनिवार सुबह निक्को कंपनी के प्रबंधक एचएन झा तथा एसडीओपी अभिषेक पैंकरा सहित निक्को कंपनी के कर्मचारी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए मुण्डाटिकरा उनके घर पहुंचे। इस दौरान निक्को कंपनी के प्रबंधक एचएन झा ने पीड़ित परिवार को हर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं इस घटना में अपनी जान गवाने वाले मजदूर वितेश नाग की बहन रिंकी नाग सिसक सिसक कर रोते हुए करने लगी कि आज आप हमारे घर आए तो आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात हैं मगर कल जब मेरा भाई आमदई माइंस (Amdai Mines) में मजदूरी करने गया था तो पुलिस बल क्यों तैनात नहीं थी अगर पुलिस तैनात रहती तो मेरे भाई की जान बच जाती। इस दौरान मजूदर की बहन को अपने भाई के लिए विलाप करते हुए देखकर पुरा गांव रो पड़ा।

पीड़ित परिवार ने की आर्थिक सहायता और पेंशन देने की मांग

ग्रामीणों ने माइंस प्रबधक से मजदूरों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। साथ ही मजदूरों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार के भरण-पोषण के लिए हर महीने पेंशन देने की भी मांग की है। बता दें कि आमदई माइंस में लगभग 500 मजदूर रोजाना कार्य करने जाते हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार को आमदई माइंस में कार्य कर रहे थे।इसी दौरान वितेश नाग व श्रवण कुमार खाना खाने के लिए प्लाटून पांइट के पास बैठे हुए थे तभी अचानक वितेश नाग का पैर आईईडी की चपेट में आने से दोनों मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य मजदूर उमेश राणा बुरी तरह से घायल हो गया।जिसका उपचार नारायणपुर जिला अस्पताल (Narayanpur District Hospital) में जारी है। घटना के बाद से ही आमदई माइंस में कार्यरत मजदूरों व ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है।

Tags

Next Story