सीतापुर बना धूलपुर : जानलेवा गड्ढों के साथ सड़क की धूल ने बढ़ाई मुश्किलें, लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर...

अनिल उपाध्याय/सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित सीतापुर नगर के बीचों बीच होकर गुजरने वाली जर्जर नेशनल हाईवे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वाहन गुजरने के दौरान सड़क से उड़ने वाली धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढों ने लोगों को काफी परेशान किया। अब सूखे में धूल ने नगरवासियों की जिंदगी हराम कर दी है। विभागीय अधिकारियों की नाकामी ने लोगों को धूल खाने पर मजबूर कर दिया है।
नेशनल हाईवे में धूल का गुब्बारा
उल्लखनीय है कि नगर के बीच से होकर गुजरने वाली कटनी गुमला नेशनल हाईवे की जर्जर हालत लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़क मरम्मत के अभाव में सड़कों से उड़ने वाले धूल के गुब्बारे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। धूल की वजह से नगर की हालत इतनी बदतर हो गई है कि लोग सड़क पर चलने से कतराने लगे हैं। सबसे बुरा हाल सड़क के किनारे बसे दुकानदारों का है, जो धूल खा खाकर बीमारी का घर बनते जा रहे हैं।
अधिकारियों की उदासीनता के कारण सड़क का हाल बेहाल
दरअसल आवागमन के लिहाज से काफी व्यस्त सड़क होने के कारण नगर के बीच से होकर सैकड़ों वाहन रोज गुजरते हैं। इसकी वजह से उड़ने वाला धूल का गुब्बारा सड़क किनारे स्थित दुकानों को अपने चपेट में ले लेता है।इस दौरान वहाँ मौजूद सारे लोग धूल से नहा उठते हैं। पूरे दिन उड़ने वाली धूल के कारण लोगों को सड़क किनारे व्यापर करना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा धूल अब सेहत के लिहाज से भी काफी घातक साबित होने लगा है। आँखों में जलन, सर्दी-जुकाम, सांस लेने में परेशानी के साथ स्किन समस्या से लोग ग्रसित होने लगे हैं। दिनों दिन सड़क की जर्जर होती हालात के कारण पूरे दिन शहर में धूल का गुब्बार छाया रहता है। इसकी वजह से लोग अब दुर्घटना के शिकार होने लगे हैं। यह सब देखने के बाद भी विभागीय अधिकारी हाथ पर हाथ धरे तमाशबीन बने बैठे हैं। अधिकारियों की उदासीनता की वजह से आम जनता धूल खाने को मजबूर है। इससे विभाग के प्रति लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि लापरवाह अधिकारियों की ने सीतापुर को धूलपुर बनाकर छोड़ दिया है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
व्यापारी संघ चक्काजाम और प्रदर्शन की तैयारी में
सड़क की धूल खाकर बेहाल हो चुके शहर के व्यापारी सड़क की दुर्दशा को लेकर चक्काजाम की तैयारी में है। इस संबंध में व्यापारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सोनतराई से कसईढोढ़ी तक स्थायी रूप से मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग की है। ताकि धूल की परेशानी से निजात मिल सके। सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में व्यापारी संघ 5 नवंबर को कारगिल चौक पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करेगी। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS