3 दिन में मिले 6 कोरोना केस, कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट

प्रदेश के कोरोना फ्री होने और चीन में कोरोना के बाद अलर्ट के दौरान तीन दिन में रायपुर में मिले छह पॉजिटिव की हालत सामान्य है। उनका इलाज होम क्वारेंटाइन में चल रहा है। बुखार आने पर यूके से लौटी महिला और उसके संपर्क में आकर बेटी संक्रमित हुई है। वहीं चुनाव के बाद गुजरात से लौटे सुरक्षा जवान और सिलतरा की फैक्ट्री का कर्मचारी संक्रमित पाया गया।
चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है और रायपुर में सामने आए सभी छह संक्रमितों के सैंपल जीनोम सिक्वैसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजने का आदेश जारी किया गया है। गुरुवार को कोरोना के जो दो मामले सामने आए, वे मां-बेटी हैं। सूत्रों के मुताबिक राजधानी में रहने वाली महिला 10 दिन पहले ही यूके से लौटी थी, उसके बाद उसे बुखार की शिकायत हुई, तो निजी लैब में कोरोना टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लोज कांटेक्ट के आधार पर उसकी जांच की, जिसमें उसकी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली।
इसके बाद दोनों को होम क्वारेंटाइन कर प्रोटोकाॅल के तहत उनका इलाज किया जा रहा है। इसी तरह बुधवार को गुजरात चुनाव से आने के बाद मुख्यालय से लौटने के लिए सुरक्षा जवान ने चेकअप कराया, तो वह संक्रमित मिला। सिलतरा की फैक्ट्री में काम करने वाला कर्मचारी बुखार होने पर जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, तो वहां उसकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। चिकित्सकों के मुताबिक इन सभी में किसी तरह के दूसरे लक्षण नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर घबराने की आवश्यकता ही नहीं, केवल थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है।
एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा टीम
सावधानी बरतते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त टीम लगाने का फैसला लिया गया है। यह टीम विदेश से आने वाले यात्रियों की जानकारी लेकर उनकी रेंडम जांच करेगी। इसके लिए अस्पतालों में आने वाले सर्दी-खांसी के मरीजों की जांच की योजना बनाई जा रही है।
कर रहे निगरानी
जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें किसी तरह के खास लक्षण नहीं हैं। सभी को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और उनकी निगरानी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS