पूर्व मंत्री की फिसली जुबान : कहा- क्या चेहरा दिखाने के लिए विधायक बनी हैं, कांग्रेसियों ने की FIR की मांग

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व श्रम मंत्री भैयालाल रजवाड़े ने बैकुंठपुर महिला विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी से बवाल मच गया है। अर्मयादित टिप्पणी को लेकर महिला विधायक के समर्थकों में आक्रोश है। विधायक समर्थकों ने भैयालाल रजवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े द्वारा संसदीय सचिव और विधायक अंबिका सिंहदेव के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार रात सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। उन्होंने बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और सबूत के तौर पर पेन ड्राइव में अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो फुटेज सौंपा है।
सीईओ को हटाने किया जनपद का घेराव
गुरुवार को भैयालाल राजवाड़े ने अन्य भाजपा नेताओं, सरपंच, नगरीय निकाय नेताओं और ठेकेदारों के साथ बैकुंठपुर स्थित जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जनपद पंचायत सीईओ विनय कश्यप को हटाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीईओ ने जरूरी फाइलों को लटकाकर विकास कार्यों को रोक रखा है। विनय कश्यप को नहीं हटाने पर भाजपाइयों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े की जुबान फिसली
इधर विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित कदम उठाया जाएगा। ठेकेदारों का समर्थन करने वाले स्थानीय नेताओं ने बताया कि जिला प्रशासन से सीईओ को हटाने और लंबित फाइलों का निपटारा करने का आश्वासन दिया है, लेकिन अगर जनपद पंचायत सीईओ विनय कश्यप का ट्रांसफर नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इधर मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े की जुबान फिसल गई। उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल विधायक अंबिका सिंहदेव के लिए किया। उन्होंने ये भी कहा कि क्या वो चेहरा दिखाने के लिए विधायक बनी है। राजवाड़े ने कहा कि मैं बोलता नहीं हूं, लेकिन मजबूरी में बोलना पड़ता है। अगर मैं रहता तो बताता।
अपने बयान से पलटे पूर्व मंत्री राजवाड़े
भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर भैयालाल रजवाड़े ने कहा कि मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं बोला है, न ही मैंने कोई गाली जैसा शब्द बोला है, इनकी जिला पंचायत में बुरी तरह से हार हुई है। इसलिए मेरे ऊपर मेरे बयान को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है, जबकि वीडियो में साफ वो अपशब्द कहते दिख रहे हैं। देखें वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS