PM मोदी के उपहार से खुश हुआ झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ, वैक्सीनेशन के लिए लोगों से की अपील

PM मोदी के उपहार से खुश हुआ झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ, वैक्सीनेशन के लिए लोगों से की अपील
X
केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को फ्री वैक्सीन का अनमोल उपहार देने पर भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही पाटीदार भवन वैक्सीन सेंटर में हेल्थ वर्कर्स को सम्मानित और वैक्सीन लगाने आए नागरिकों का मुंह मीठा कर स्वागत कर अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचने का तमाम एहतियातों के साथ वैक्सीन जरूरी है, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर युवा समेत देश की सारी जनता परेशान थी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून से युवाओं को फ्री-वैक्सीन का अनमोल उपहार दिया है। इस पर भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ ने पीएम मोदी के इस निर्णय का आभार जताते हुए फाफाडीह मेन रोड पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

दरअसल पीएम मोदी के इस निर्णय से पहले देश की तमाम जनता के पास वैक्सीनेशन के दो विकल्प उपलब्ध थें, जिसमें सरकारी अस्पतालों में स्लॉट बुक करने पर आपको मुफ्त टीका मिलता था। वहीं निजी अस्पतालों में टीका के लिए तय कीमत का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब देश की सभी जनता जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है, उन्हें केंद्र की तरफ से हर अस्पताल में मुफ़्त वैक्सीन की सुविधा दी गयी है।

इस पर भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ साहूपारा में घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इतना ही नहीं उन्होंने टिम्बर मार्केट स्थित पाटीदार भवन वैक्सीन सेंटर में हेल्थ वकर्स को सम्मानित और वैक्सीन लगाने आए नागरिकों का मुंह मीठा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, सूर्यकांत राठौर, तिलक भाई पटेल, पारेश्वर बाघ, राजेश गुप्ता, विकास अग्रवाल, दीपक भारद्वाज, पोल्ले सचिन मेघानी, आशीष तांडी, टी टी बेहरा, अरुण श्रीवास्तव, चक्रधारी जगत, शिव सोनपिपरे, रविश गुप्ता, अशोक मानिकपुरी, कमलेश शर्मा, गोपाल सोना, गोपाल ठाकरे, मोनु सलूजा, खगपति रामचंद्र आदि उपस्थित थें।

Tags

Next Story