Smart City : स्मार्ट पोल पर फूंके 5 करोड़, 200 पोल लगाए आधे से ज्यादा की लाइट बंद

Smart City  : स्मार्ट पोल पर फूंके 5 करोड़, 200 पोल लगाए आधे से ज्यादा की लाइट बंद
X
लोगों की शिकायत के बाद भी रायपुर स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। शहीद भगत सिंह चौक से मुख्यमंत्री निवास, विश्राम गृह जाने वाले मार्ग, शास्त्री चौक और निगम मुख्यालय के सामने लगाए गए स्मार्ट पोल की बत्ती गुल है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। रायपुर शहर के प्रमुख मार्गों को एक्रोलिक शीट वाली पीले रंग की लाइट से जगमगाने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Raipur Smart City Limited)ने 200 स्मार्ट पोल लगाने 5 करोड़ में ठेका (contract)दिया। इनमें से आधे से ज्यादा स्मार्ट पोल महीनों से बंद पड़े हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी रायपुर स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। शहीद भगत सिंह चौक (Bhagat Singh Chowk)से मुख्यमंत्री निवास, विश्राम गृह जाने वाले मार्ग, शास्त्री चौक और निगम मुख्यालय के सामने लगाए गए स्मार्ट पोल की बत्ती गुल है।

डेकोरेटिव पोल केवल शोपीस बनकर रह गए। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर भर के प्रमुख इलाकों में सफेद लाइट वाले पुराने बिजली खंबे को हटाकर सजावट के नाम पर अलग-अलग चिन्हांकित इलाकों में 200 स्मार्ट पोल लगवाए। 9 मीटर पुराने बिजली खंबों की जगह एक्रोलिक शीट वाले 7 मीटर स्मार्ट पोल में पीले रंग की रोशनी वाली लाइटें लगाई गईं। सूत्रों के मुताबिक प्रति स्मार्ट पोल 1.50 लाख खर्च कर जिस स्टायलिश लाइट को जनता की सुविधा के लिए लगाया गया, वो हल्की बारिश में खराब होने से उसे बदलने की नौबत आई।

वेंडर नदारद, 35 फीसदी राशि का हो चुका भुगतान

हैरानी की बात ये है, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने करोड़ों खर्च कर शहर को जगमगाने स्मार्ट पोल के साथ स्टायलिश लाइटें लगवाने में जितनी तत्परता दिखाई, उतनी तत्परता से इसका मेंटनेंस नहीं हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक स्मार्ट पोल इंस्टाल करने वाले वेंडर का अता-पता नहीं है।

खंबों के बीच डार्क लाइट में अंतर, कम रोशनी

जानकारों का कहना है, रायपुर नगर निगम द्वारा पूर्व में लगवाए गए साधारण बिजली के खंबों की बनिस्बत स्मार्ट पोल की लागत ज्यादा होने के साथ ही खंबों के बीच डार्क लाइट में अंतर है। इसकी वजह से कम रोशनी मिल पाती है, जबकि कंसेप्ट ये था कि स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में स्मार्ट पोल लगाने से सड़क के साथ स्ट्रीट लाइट भी स्मार्ट हो। योजना के मुताबिक शहर में 290 जगहों पर स्मार्ट पोल लगना था। इसमें से 200 स्थान पर ठेका एजेंसी स्मार्ट पोल लगा पाई। इनमें से 112 स्मार्ट पोल बंद पड़े हैं, इससे राजधानीवासी पुराने स्ट्रीट लाइट के भरोसे रह गए हैं। मुख्य मार्ग पर लगाए गए स्मार्ट पोल में लाइट बंद होने से अंधेरा छाया रहता है, इस दौरान रोड एक्सीडेंट होने का खतरा भी बना हुआ है।

दुरुस्त कराएंगे

जनरल मैनेजर कम्यूनिकेशन रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आशीष मिश्रा ने बताया कि, स्मार्ट पोल की लाइटें बंद होने की शिकायतें मिली हैं, विभागीय इंजीनियर से इसकी जानकारी मांगी गई है। संबंधित वेंडर को बंद पड़ी लाइटों को बदलने निर्देशित किया जाएगा।

Tags

Next Story