स्मार्ट टॅायलेट में मिलेगी मुफ्त सुविधा, वेटिंग रूम में देख सकेंगे टीवी

स्मार्ट टॅायलेट में मिलेगी मुफ्त सुविधा, वेटिंग रूम में देख सकेंगे टीवी
X
रायपुर नगर निगम अब स्मार्ट टाॅयलेट से 19 करोड़ कमाएगा। टाॅयलेट बनाने से लेकर उसका मेंटेनेंस और संधारण का सारा खर्च ठेका एजेंसी उठाएगी। इसमें नगर निगम को फूटी-कौड़ी का खर्च नहीं आएगा। सबसे बड़ी बात रायपुरवासियों को 18 लोकेशन पर स्मार्ट टाॅयलेट की सेवा मुफ्त में मिलेगी।

रायपुर नगर निगम अब स्मार्ट टाॅयलेट से 19 करोड़ कमाएगा। टाॅयलेट बनाने से लेकर उसका मेंटेनेंस और संधारण का सारा खर्च ठेका एजेंसी उठाएगी। इसमें नगर निगम को फूटी-कौड़ी का खर्च नहीं आएगा। सबसे बड़ी बात रायपुरवासियों को 18 लोकेशन पर स्मार्ट टाॅयलेट की सेवा मुफ्त में मिलेगी। इसके लिए नगर निगम के नगर निवेश विज्ञापन विभाग ने शहर के 18 चुनिंदा जगहों पर इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट टाॅयलेट बनाने की योजना बनाई जिस पर काम शुरू हो गया है।

नगर निगम के नगर निवेश विज्ञापन विभाग ने रायपुर की एजेंसी ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को स्मार्ट टाॅयलेट बनाने का ठेका दिया है। शहरभर में 18 जगहों पर अनुबंधित एजेंसी स्मार्ट टाॅयलेट बनाकर उसका 10 साल तक आपरेशन व मेंटेनेंस करेगी। मेंटेनेंस खर्च वह यूनीपोल लगाकर मैनेज करेगी।

निर्माण स्थल पर एजेंसी लगाएगी 2 यूनिपोल

टाॅयलेट निर्माण स्थल पर 1200 वर्गफीट के 2 यूनीपोल एजेंसी खुद के खर्च पर बनाएगी। इसमें वह 10 साल तक विज्ञापन के लिए स्पेस उपलब्ध कराकर विज्ञापन एजेंसियों से शुल्क वसूलेगी। निर्माण के 10 साल बाद अनुबंधित एजेंसी यूनीपोल व स्मार्ट टाॅयलेट नगर निगम को हैंडओवर करेगी यानी यह संपत्ति नगर निगम की होगी।

शास्त्री बाजार में निर्माण शुरू

राजधानी के शास्त्री बाजार के पुराने टाॅयलेट वाली खाली जगह पर स्मार्ट टॉयलेट बनाने का काम शुरू हो गया है। अनुबंधित एजेंसी 6 माह के अंदर नए टाॅयलेट बनाकर शहरवासियों को सुविधा उपलब्ध कराएगी। जबकि 2 यूनीपोल शर्त अनुसार प्रचार-प्रसार के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे।

अलग होगा स्मार्ट टाॅयलेट

ओडीएफ प्लस-प्लस श्रेणी के स्मार्ट टाॅयलेट आमतौर पर बनने वाले काॅमन टाॅयलेट से अलग होगा। इसमें वेटिंग रूम रहेगा। जहां साेफासेट के साथ टेलीविजन की सुविधा भी रहेगी। महिलाओं के लिए फीडिंग रूम, सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन की व्यवस्था रहेगी।

यहां बनेंगे स्मार्ट टाॅयलेट

कलेक्टोरेट कैंपस, शास्त्री बाजार, महराजबंद तालाब के पास, खमतराई बाजार, ठक्कर बापा वार्ड में मानस भवन के पास, बालगंगाधर तिलक वार्ड में एफसीआई गोडाउन के समीप खूबचंद बघेल वार्ड बाजार चौक के पास शासकीय स्कूल परिसर, भक्त कर्मा माता वार्ड में यूनिहोम के पास शासकीय भूमि में, बंजारी माता वार्ड के न्यू आनंदनगर में।, वामनराव लाखे वार्ड रामजानकी भवन के पास, पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड अश्वनी नगर-भीमनगर के पास स्थित शासकीय भूमि में, शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड, लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड कोटा, पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड, अटल आवास कबीरनगर, सोनडोंगरी बस्ती, बाजार चौक डूंडा, सतनामी मोहल्ला डूंडा, गुरमुख सिंह नगर, सुमित नगर


Tags

Next Story