CG Politics : लोरमी में बोली स्मृति ईरानी- कांग्रेस ने गंगा माता की कसम भी झूठी खाई, भाजपा आएगी तो खुशहाली आएगी

लोरमी। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है और चुनाव प्रचार अंतिम चरण पर है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोरमी विधानसभा का दौरा किया और कोतरी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा और लोरमी से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव के पक्ष में चुनावी माहौल बनाया। साथ ही साथ जनता से अरुण साव को वोट देने की अपील की।
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, हम आपसे वादा करते हैं कि आपको भूपेश बघेल की शराब के अभिशाप से छत्तीसगढ़ को मुक्ति दिलाएंगे। भूपेश बघेल के अलावा ऐसा कोई नहीं है जिसने हमारी आस्था का केंद्र गंगा मैया की झूठी कसम खाई हो आपको इस बार उनको हराना है।उन्होंने आगे कहा कि, आज छत्तीसगढ़ में नशीली शराब और सट्टे का धंधा जोरों पर चल रहा है और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार उस सट्टा बाजार की सारथी बन गई है। इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी वाली चुनावी घोषणा पत्र का वादा पूरा होगा और प्रदेश में इस बार भाजपा की सरकार के साथ खुशहाली आने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS