CG Election : कुरूद में बोलीं स्मृति ईरानी- कांग्रेस सरकार के सारे काम दो नम्बरी वाले

CG Election : कुरूद में बोलीं स्मृति ईरानी- कांग्रेस सरकार के सारे काम दो नम्बरी वाले
X
श्रीमती ईरानी ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, अब तक तो यही कहा जाता था कि, रिमोट इटली का है, लेकिन अब पता चला कि एक रिमोट दुबई में भी है। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं, मुझे नहीं पता था कि सत्ता हासिल करने के लिए सीएम बघेल अब दुबई के रिमोट कंट्रोल से संचालित होंगे। पढ़िए उन्होंने और क्या कहा...

यशवंत गंजीर-कुरुद। कुरुद विधानसभा में अजय चंद्राकर के नेतृत्व में भाजपा ने एक नम्बर का विकास कार्य करवाया है। जबकि दूसरी ओर भूपेश बघेल की सरकार का सारा काम दो नम्बरी वाला है। इसलिए एक नम्बर वाले अजय के लिए कमल का बटन दबाकर प्रदेश से दो नम्बरी वाले सरकार को भगाना है। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भखारा के रामलीला मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए कही।


सोमवार की शाम को भखारा में श्रीमती ईरानी ने शायराना अंदाज में कहा कि, मोदी की गारंटी के साथ फिर से छग के गरीब, मजदूर, महिला, युवा व किसानों की समृद्धि को लेकर सेवा करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने भाजपा के द्वारा जारी की गई घोषणा के प्रमुख बिंदुओं को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अब तक तो यही कहा जाता था कि, रिमोट इटली का है, लेकिन अब पता चला कि एक रिमोट दुबई में भी है। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं, मुझे नहीं पता था कि सत्ता हासिल करने के लिए सीएम बघेल अब दुबई के रिमोट कंट्रोल से संचालित होंगे। सत्ता में रहकर सट्टा का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का चेहरा बन गया है।

कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा किया है

स्मृति ने कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी को लेकर अपना वादा पूरा नहीं किया, कांग्रेस ने न सिर्फ कुरूद बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की महिलाओं व युवाओं के साथ धोखा किया है। शराबबंदी का वादा कर न सिर्फ शराब घोटाला बल्कि 2,000 करोड़ रुपए की लूट कर अपनी तिजोरियां भरी हैं। जिनको जानते है उनसे इतना लिया है और जिनको नही जानता बोलते है उनसे तो 500 करोड़ महादेव एप को संरक्षण देने के लिए लिए है। यह ऐसी सरकार है जो गोबर तक मे घोटाला करती है। युवाओं का नौकरी से लेकर गरीबो का आवास तक छीन लेने वाली सरकार है लेकिन भाजपा सर्ववर्ग की कल्याण की दिशा में काम करती है।


कुरूद में दिखती है मोदी की गारंटी : अजय

कुरुद से भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस का विकास से कोई वास्ता नही है। कुरूद के विकास के लिए बघेल सरकार ने मुझे एक रुपया नहीं दिया है। उनका चाल, चरित्र व चेहरा अवैध वसूली, अपराधों को संरक्षण देने व भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। प्रदेश को जो रंगीन सपने दिखाये थे वह अब बदरंग हो चुके है। चुनाव लड़ने का कोई मुद्दा उनके पास नही है केवल घोषणा पर चुनाव लड़ने फिर लॉलीपॉप दिखा रहे हैं। लेक़िन मोदी गारंटी का प्रभाव कुरुद क्षेत्र में भी दिखता है। फोर लेन सड़क निर्माण, विशाखापटनम सिक्स लेन, बड़ी रेल लाइन, रेल्वे अंडर ब्रिज बन रहा है। जिससे यहां के जमीन के दाम कई गुना बढ़े हैं। अटँग रैंक पाइंट के लिए प्रयास जारी रहेगा और छग में डबल इंजन की सरकार बनते ही फिर से चहुमुंखी विकास दिखेगा।

Tags

Next Story