शराब की तस्करी : बाहर से लाकर खपाने की कोशिश में दो पकड़े गए, 1 लाख की शराब भी जब्त

शराब की तस्करी : बाहर से लाकर खपाने की कोशिश में दो पकड़े गए, 1 लाख की शराब भी जब्त
X
एक कार में दो लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो तस्करों ने अवैध शराब ला कर क्षेत्र में कई बार सप्लाई करने की बात कही। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और 19 पेटी अवैध शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब का जखीरा जब्त किया गया है। पुलिस ने 19 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार पलारी सनडी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरों से हो रही है। इसी कड़ी में पलारी थाने के सरहद में रायपुर मार्ग पर ग्राम खरतोरा के पास एक कार में दो लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो तस्करों ने अवैध शराब पलारी में खपाने की बात कही। तस्करों ने बताया कि वो ये शराब भिलाई से लेकर आ रहे थे। इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार शराब सप्लाई कर चुके हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी के भागने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 19 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। पलारी पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

Tags

Next Story