Smuggling : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 40 लाख किए बरामद, चेक पोस्टों पर नाकाबंदी करने के दिए निर्देश...

रामचरित द्विवेदी/मनेंद्रगढ़- छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नशीले इंजेक्शन और अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सरगुजा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अपने-अपने सीमा क्षेत्र और अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग करने के निर्देश दिए है। जिसके चलते चेक पोस्टों पर नाकाबंदी कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। ताकी अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ और संदिग्ध वस्तुओं को पकड़ा जा सके। इधर चेकिंग के निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया और एस.डी.ओ.पी. राकेश कुर्रे के परिवेक्षण में कार्रवाई की गई।
मध्यप्रदेश से आ रहा था पैसा...
थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रद्युम्न तिवारी के नेतृत्व में अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित घुटरीटोला बैरियर थाना झगराखाण्ड पर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही सियाज कार क्रमांक सी जी 04 एन वाय 0880 को घुटरी टोला चेक पोस्ट बैरियर पर पहुंचने पर चैक किया गया। इस दौरान सियाज कार में रखे एक प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल रकम 40,00000/- रूपये बरामद किए गए। कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी निरी. प्रद्युम्न तिवारी, खोंगापानी पुलिस चौकी के प्रभारी सउनि मनीष तिवारी, प्र.आर. अजय पोया, आरक्षक साधारण सिंह, आरक्षक प्रमोद यादव, एनसीओ संतोष पटेल तथा आबकारी प्राईवेट गार्ड मनोज कुमार मिश्रा, बृजनंदन की सराहनीय भूमिका रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS