Smuggling : सोने-चांदी की तस्करी,ओडिशा से रायपुर बड़ी मात्रा में चांदी-सोना लेकर आ रहे 5 गिरफ्तार

Smuggling : सोने-चांदी की तस्करी,ओडिशा से रायपुर बड़ी मात्रा में चांदी-सोना लेकर आ रहे 5 गिरफ्तार
X
पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि, सोना-चांदी लेकर ओडिसा से रायपुर जा रहे थे। तस्करों से पुलिस ने सोना - चांदी दस्तावेज मांगे लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस ने 102 धारा के तहत कार्रवाई कर पाँच तस्करों को गिरफ्तार(arrested)किया है । पढ़िए पूरी खबर ...

राहुल भोई - महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले (Mahasamund district)में पुलिस (police) ने अवैध तरीके से सोना और चांदी का परिवहन करने वालों को पकड़ा है। चुनाव के चलते एलर्ट पुलिस जगह - जगह पर चेकिंग कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कोमाखान टेमरी नाका पर कार्रवाई कर पाँच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से भारी मात्रा में सोना चाँदी जप्त की गई है। जिसकी कीमत 65 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि, सोना-चांदी लेकर ओडिशा से रायपुर जा रहे थे। तस्करों से पुलिस ने सोना - चांदी दस्तावेज मांगे लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस ने 102 धारा के तहत कार्रवाई कर पाँच तस्करों को गिरफ्तार(arrested)किया है ।

Tags

Next Story