Snake bite case: कैचर को ही काट लिया कोबरा सांप ने, बिना इलाज के हो गई मौत...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक स्नेक कैचर (snake catcher) को सांप ने तब काट लिया जब वह रेस्क्यू (rescue) कर रहा था। डसने के बाद लोगों ने उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया, जिससे उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात तो ये है कि,परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक हीरा भिलाई के सूर्या मॉल (surya mall) के पास रहता था। मंगलवार की सुबह वह जेवरा सिरसा कोबरा (cobra) रेस्क्यू करने गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,उसने स्नेक को पकड़कर डिब्बे में डाल लिया था। फिर लोगों ने फोटो खींचने के लिए उससे डिब्बा खोलने के लिए कहा। जब उसने ऐसा किया तो डिब्बे में बंद कोबरा जो बहुत गुस्से में था उसने उसे डस लिया। इसके बाद हीरा अस्पताल (hospital) जाने की जगह सीधे घर गया। जहां उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए ही कर दिया अंतिम संस्कार
भिलाई (bhilai) के स्नेक कैचर और हीरा के एक साथी राजा ने बताया कि,जब वो हीरा के घर गया तो घरवालों ने उसे हीरा की बॉडी को देखने नहीं दिया और न ही तो उसके बारे में कुछ बताया। दिन भर लोग लाल बहादुर सुपेला अस्पताल (supela hospital) की मरचुरी में बॉडी आने का इंतजार करते रहे थे। देर शाम पता चला कि, उसका अंतिम संस्कार (last ritual) कर दिया गया है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी देवा भारती ने कहा कि,उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसा है तो ये गलत है। वो मामले की जांच करेंगे।
समय पर एंटी वेनम मिलने से बच सकती है जान
सांप के काटने के बाद अधिकतर लोगों की मौत दहशत से होती है। स्नेक कैचर राजा का कहना है कि,अगर किसी को सांप डस ले तो तुरंत अस्पताल जाना चाहिए। समय पर एंटी वेनम (anti-venum) मिले तो इसके प्रभाव से बचा जा सकता है। अगर हीरा घर न जाकर अस्पताल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS