Snake fun video: मस्ती भरे अंदाज में अठखेलियां करते दिखे सांप, देखिए Exclusive Video…

Snake fun video: मस्ती भरे अंदाज में अठखेलियां करते दिखे सांप, देखिए Exclusive Video…
X
दोनों सांप एक दूसरे के साथ अपने मस्ती भरे अंदाज में अठखेलियां कर रहे थे। तभी एक किसान ने इसका वीडियो बना लिया। आप भी देखिए ये रोमांचित करने वाला वीडियो...

कुश अग्रवाल-पलारी। नाग या नागिन को देखकर लोगों के मन में अक्सर डर पैदा हो जाता है। लेकिन जब किसी खेत या खलियान में सांपों का जोड़ा एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहा हो, दो सांप आलिंगन कर रहे हों, तो यह रोमांचक दृश्य देखने का आपका भी मन करेगा। ऐसा ही एक दृश्य पलारी (palari) ब्लाक के ग्राम गोड़ा में देखने को मिला।

वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों सांप (snakes) एक दूसरे के साथ अपने मस्ती भरे अंदाज में अठखेलियां कर रहे थे। सांपो के इस अंदाज को आलिंगन कहा जाता है। वैसे इस तरह का दृश्य हर समय नहीं दिखाई देता। ऐसा दृश्य आषाढ़-सावन माह में ही दिखता है जब नाग-नागिन का जोड़े खेत-खलियान में प्रणय क्रिया करने निकलते हैं।

किसान ने बनाया वीडियो

वहीं गोड़ा गांव के किसान पवन जब अपने खेत में काम करने जा रहा था तभी उसने सांप के जोड़े को आलिंगन करते देख लिया और इसका वीडियो बनाकर हरिभूमि डाट काम के संवाददाता को भेजा। उसने बताया कि, काफी देर तक वो दूर में खड़े होकर सांप के जोड़े को देखता रहा, फिर आचनक उसे ध्यान आया कि उसके पास मोबाइल है क्यों न इसका वीडियो बनाया जाए। कुछ देर बाद सांप के जोड़े एक-दूसरे से अलग हुए और वहां से चले गए। इसके बाद किसान भी वहां से वापस लौट गया।

Also read:हर रविवार डेंगू पर वार, आज से शुरू होगा अभियान, जिले में अब तक एक भी केस नहीं

Tags

Next Story