गर्मी से सांप भी हलाकान : घरों और दफ्तरों में आराम फरमाने पहुंचने लगे सांप, विशालकाय अजगर किया गया रेस्क्यू- देखिए वीडियो

कोरबा। मानसून अभी आया नहीं, और उससे पहले बारिश होने के कारण अभी से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सांपों का बिलों से निकलना शुरू हो गया है। ग्राम पंडरीपानी में एक घर के लागों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उन्होंने विषैले सर्प को रात में अपने घर में देखा। वहीं दूसरी तरफ कोसाबाडी के कोसा ऑफिस में भी आराम फरमा रहे एक विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
दरअसल कोरबा से 2o किलोमीटर दूर ग्राम पंडरी पानी के 1 घर के लोग उस वक्त सख्ते में आ गए जब वे बीती रात लगभग 11:45 बजे 1 विषैले सांप को अपने घर में देखा। फिर बिना देर किए घर के सदस्यों ने साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्प मित्र अविनाश यादव को कॉल कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद अविनाश ने अपने टीम के सदस्य आयुष और महेश्वर को उस स्थान पर भेजा। सर्पमित्रों ने वन विभाग को निर्देशित कर सावधानी पूर्वक रात में ही रेस्क्यू कर सांप को निकाला और पास के ही जंगल में छोड़ कर दिया। वहीं गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास कोसाबाड़ी स्थित कोसा ऑफिस में भी 1 विशालकाय अजगर दिखा। इससे वहां कार्यरत कर्मचारी घबरा गए। इसके बाद उन्होंने अविनाश को कॉल कर बताया। फिर व अविनाश अपने टीम के सदस्य शरद और लोकेश के साथ वहां पहुंचे व रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में सफलता पूर्वक रिलीज कर दिया। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS